बिहार: नीतीश की पार्टी का पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान, तिरंगे फहराने को लेकर कही ये बात
पटना, भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
लेकिन इससे पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने पीएम मोदी को लेकर एक वीडियो जारी कर दिया है।
वीडियो में पार्टी की तरफ से पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा गया है। साथ ही जदयू ने पीएम मोदी से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले भाषण में मणिपुर की घटना का भी जिक्र करने की मांग की है।
वीडियो में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप अभी से लगभग 24 घंटे बाद लाल किले से देशवासियों को संबोधित करेंगे।
जदयू का तंज भरा वीडियो
पिछले 9 सालों में देश ने आपके ‘मन की बात’ कई घंटे सुनी है। आप हमेशा जनता से संबंधित जरूरी मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते हैं। अब उम्मीद है कि आप लाल किले पर अपनी भाषण में मणिपुर का सच पूरी जनता के सामने लाएंगे।
बता दें कि जदयू की तरफ से पीएम मोदी पर तंज भरा यह वीडियो सोमवार की सुबह जारी किया गया है। जदयू के एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर) पर इस वीडियो अपलोड किया गया है।
घोटाले का सच बताने की मांग
जदयू की तरफ से जारी वीडियो में आयुष्मान भारत में घोटाले की भी बात कही गई है। वीडियो में कहा गया है कि पीएम मोदी आप लाल किले पर आखिरी बार झंडा फहरा रहे हैं।
ऐसे में यह प्रायश्चित का समय है। पूरे देश का ध्यान आप पर है। आप देश की सभी जनता को अपने घोटाले का सच बता दीजिये। साथ ही वीडियो में यह कहा कि हमें उम्मीद है कि आप लाल किले से केवल सच ही बोलेंगे।
इसके अलावा वीडियो में जाति आधारित गणना का भी जिक्र किया गया है। जदयू ने कहा कि भाजपा ने बिहार में जाति आधारित गणना को रोकने का पूरा प्रयास किया लेकिन ऐसा करने में आप सफल नहीं हो पाए।