गुरुग्राम में नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला, FIR दर्ज

हरियाणा के गुरुग्राम में नकाबपोश बदमाशों ने काम पर जा रहे एक व्यक्ति से लूटपाट की और फिर उसके गुप्तांगों पर चाकू से वार कर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना गुरुवार रात को करीब 11 बजे हुई और पीड़ित खांडसा गांव के पास एक निजी कंपनी में प्रेस ऑपरेटर है।

बिहार के मूल निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति ने सेक्टर-37 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि मोहम्मदपुर रोड पर एक गोशाला के पास चार नकाबपोश बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने मुझसे रुपयों की मांग की और जब मैंने इनकार किया तो उन्होंने जबरन मेरी जेब में हाथ डाला और रुपये निकाल लिए।

पीड़ित युवक ने कहा कि जब मैं खुद को बचाने के लिए उनसे दूर भागने लगा, तो उनमें से दो लोगों ने मुझे पकड़ लिया और दो अन्य सामने से आ गए। इसके बाद उन्होंने मेरी पैंट उतार दी और मेरे गुप्तांगों पर चाकू से वार किया।

उसने अपनी शिकायत में कहा, “मैं दर्द से चिल्लाने लगा और वहीं गिर गया, वे सभी वहां भाग गए। मैंने अपने भाई को बुलाया जो मुझे घर ले गया और बाद में अस्पताल ले गया।”

पुलिस के मुताबिक, घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 326 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाना), 379-बी (बलपूर्वक छीनना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

थाना प्रभारी अमन कुमार ने कहा, ”हम आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।” 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker