यूपी के गाजीपुर में पिता ने बेटे पर फावड़े से हमलाकर उतारा मौत के घाट
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने आरोपित पिता को गिरफ्तार किया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इलाके में इस घटना के बाद से ही दहशत हैं।
बरेसर क्षेत्र के दिलशादपुर गांव में हृदय विदारक घटना सामने आई है। दिलसादपुर गांव के रहने वाले एक पिता ने किसी बात पर नाराज होकर अपने बेटे शैलेन्द्र सिंह को मौत के घाट उतार दिया। पिता ने फावड़े से वार करके हत्या को अंजाम दिया था। बरेसर पुलिस ने आरोपित पिता वशिष्ठ सिंह उर्फ बंगाली को गिरफ्तार किया है।
विवाद से नाराज होकर उतारा मौत के घाट
वशिष्ठ सिंह का गांव के बाहर परसा-तिराहीपुर मुख्य मार्ग पर ट्यूबवेल है। शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर वशिष्ठ सिंह और उसके बेटे शैलेंद्र सिंह के बीच विवाद हो गया। नाराज वशिष्ठ सिंह ने फावड़े से शैलेंद्र सिंह के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे शैलेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस कर रही है पूछताछ
ये मामला रात का है और घटना की जानकारी लोगों को सुबह मिली। बरेसर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी ग्राम प्रधान भी है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि पिता ने बेटे की हत्या क्यों की। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।