बेंगलुरु में अवैध रूप से रह रहे 24 बांग्लादेशी नागरिक NIA की हिरासत में, कई दस्तावेज भी हुए बरामद
बेंगलुरु, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक तलाशी अभियान के दौरान, बेंगलुरु में अवैध रूप से रह रहे 24 बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाया है और उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। इसकी जानकारी सूत्रों ने शुक्रवार को दी।
पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि NIA ने सोमवार को शहर के बेलंदूर इलाके में एक तलाशी अभियान के दौरान तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों – खलील चपरासी, अब्दुल खादिर और मोहम्मद ज़हीद को ट्रैक किया था।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अप्रवासी, जो वर्तमान में क्षेत्राधिकार बेलंदूर पुलिस की हिरासत में हैं, 2011 से देश में अवैध रूप से रह रहे थे। वे एक दलाल की मदद से उसे 20,000 रुपये देकर देश में दाखिल हुए थे।
अवैध अप्रवासी आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य सरकारी पहचान पत्र प्राप्त करने में भी कामयाब रहे।
स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में विदेशी अधिनियम की धारा 14 (सी), 14 (ए) और पासपोर्ट अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।
मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।