इस देश में इंटरनेट चलाना माना जाता है अपराध?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल-1. खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
जवाब: खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड होता है.
सवाल- 2. भारत में प्रधानमंत्री पद को क्या माना जाता है?
जवाब: कार्यकारी प्रमुख
सवाल- 3. ऐतिहासिक इमारतें ताज महल, बीबी का मकबरा और एतमाद उद दौला क्या है?
जवाब: मृत व्यक्ति के स्मारक है.
सवाल- 4. महान सम्राट अशोक किसके उत्तराधिकारी थे?
जवाब: सम्राट अशोक बिंदुसार के उत्तराधिकारी थे
सवाल- 5. भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया?
जवाब: पहली बार भारतीय संविधान में साल 1950 में संशोधन किया गया था.
सवाल 6 – ज्यादा लाल मिर्च खाने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब 6 – ज्यादा लाल मिर्च खाने से अल्सर हो जाते हैं.
सवाल 7 – भारत में सबसे ज्यादा कपड़ा उद्योग किस राज्य में होता है?
जवाब 7 – भारत का गुजरात ही वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा कपड़ा उद्योग है.
सवाल 8 – दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल किस देश में है?
जवाब 8 – दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल दुबई में है. इसकी गहराई 60 मीटर है. इस खास स्विमिंग पूल का नाम डीप डाइव दुबई है. यह पौलेंड के डीपशॉट स्विमिंग पूल से भी गहराई के मामले में आगे है.
सवाल 9 – यूबरी खरबूजा किस देश में पाया जाता है?
जवाब 9 – यूबरी खरबूजा जापान में पाया जाता है.
सवाल 10 – किस देश में इंटरनेट चलाना अपराध माना जाता है?
जवाब 10 – बर्मा और नॉर्थ कोरिया में इंटरनेट चलाना जुर्म माना जाता है.