सीएम शिवराज ने 1.25 करोड़ से ज्यादा बहनों को दिया तोहफा, एक हजार रुपये किए ट्रांसफर

रीवा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रीवा से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में तीसरी किस्त जारी की। प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के अकाउंट में सिंगल क्लिक के जरिए 1209 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री शहर के एसएएफ मैदान पर राज्यस्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री रीवा प्रवास के दौरान लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में मंच से विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। लक्ष्मी स्वसहायता समूह की मनीषा साकेत और समूह की सदस्यों को लिफ्ट मिक्सर मशीन व सेटरिंग व्यवसाय के लिए 5.56 लाख रुपए के हितलाभ, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तहत मंजू पांडेय को 9 लाख रुपए के ट्रेडर्स वर्क्स एवं पीएम स्वनिधि तृतीय चरण ऋण में पूजा गुप्ता को पूजन सामग्री व्यवसाय के लिए 50 हजार रुपए के हितलाभ का वितरण किया।

30 अगस्त को रक्षाबंधन है। इससे पहले 27 अगस्त को आपका भाई फिर आपको कुछ न कुछ उपहार देने का सोचेगा। मैं जब मुख्यमंत्री नहीं था, तब बहनों को चुनाव लड़ने ही नहीं देते थे। हमने आधी सीटों पर बहनों को चुनाव लड़ने का कानून बनाया। कांग्रेस की सरकारों में विंध्य को न्याय नहीं मिला। हमारी सरकार ने यहां के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। लाड़ली बहना योजना के एक हजार रुपए शिवराज और सरकार का बहनों के लिए समर्पण का परिणाम है। – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने रीवा जिले में आयोजित “लाड़ली बहना सम्मेलन” में सहभागिता करने पधारीं बहनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को लाड़ली बहनों ने राखी भेंटकर महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने वाली ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker