लखनऊ से वाराणसी के लिए विमान सेवा शुरू, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
इंडिगो एयरलाइंस की वाराणसी-लखनऊ विमान सेवा गुरुवार से शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली उड़ान के यात्रियों का स्वागत करने के बाद दोपहर विमान (6 ई 7483) को हरी झंडी दिखाई। विमान दोपहर 2.20 बजे लखनऊ से उड़ान भरकर 3.30 बजे बाबतपुर पहुंचेगा। पर्यटन मंत्री उसी विमान से लखनऊ से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। वह यहां से लखनऊ जाने वाले यात्रियों का स्वागत करेंगे।
इस दौरान एयरपोर्ट के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यही विमान शाम 4.05 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा और शाम 5 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगा। पर्यटन मंत्री इसी विमान से लखनऊ लौटेंगे। अब इस विमान से लखनऊ और वाराणसी के बीच की दूरी कम हो गई है। फ्लाइट केवल 55 मिनट की होगी जिससे आसानी से लखनऊ से वाराणसी या वाराणसी से लखनऊ पहुंचा जा सकता है। सीएम योगी ने अमौसी एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाई।
दरअसल, लंबे समय से मांग थी कि लखनऊ से वाराणसी के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जाए। इससे लोगों को सफर में आसानी होगी। अब इस मांग को पूरा कर दिया गया है। इससे फ्लाइट के जरिए लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से वाराणसी एयरपोर्ट तक की दूरी 55 मिनट में तय की जा सकेगी। इंडिगो एयरलाइंस इस फ्लाइट की सुविधा दे रहा है। इस फ्लाइट को हफ्ते में 3 दिन चलाया जाएगा।
इन तीन दिन चलेगी फ्लाइट
इंडिगो की लखनऊ से वाराणसी की फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। इन दिनों में दोपहर 2.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 55 मिनट में वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी और वापस यही फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट से शाम 4.05 बजे उड़ान भरेगी। इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।