क्या आप जानते है पानी पुरी की शुरुआत किस देश में हुई थी?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – किस देश में डूबते हुए इंसान को बचाना गैर कानूनी है?
जवाब 1 – चीन में यह कानून बनाया गया है कि आप किसी भी डूबते हुए व्यक्ति को नहीं बचा सकते हैं.
सवाल 2 – दुनिया का सबसे सुरक्षित देश कौन सा है?
जवाब 2 – आइसलैंड केवल 3,72,295 की आबादी वाला देश है. ग्लोबल पीस इंडेक्स के मुताबिक, यह इस दुनिया का सबसे सेफ देश है. देश का क्राइम रेट बहुत ही कम है. आइसलैंड काफी हाई-सिक्योरिटी वाला देश है.
सवाल 3 – दुनिया का सबसे महंगा फल किस देश में पाया जाता है?
जवाब 3 – दुनिया का सबसे महंगा फल जापान के युबारी मेलन या युबारी खरबूजे को कहा जाता है. इसकी प्रति किलोग्राम कीमत कथित तौर पर 20 लाख रुपये तक है. यह फल केवल जापान में ही उगाया जाता है और इसे प्रीमियम फल माना जाता है.
सवाल 4 – कौन ऐसा पौधा है इंसान की तरह दिखता है?
जवाब 4 – अफ्रीका का मेंड्रेक पेड़ इंसान की तरह दिखता है.
सवाल 5 – किस देश के लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं?
जवाब 5 – पहले नंबर पर यानी सबसे ज्यादा तुर्की के लोग चाय पीते हैं.
सवाल 6 – सबसे ज्यादा विटामिन किस सब्जी में पाया जाता है?
जवाब 6 – सबसे ज्यादा विटामिन पालक में पाया जाता है.
सवाल 7 – भारत के किस राज्य में जूट का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
जवाब 7 – जूट का सबसे ज्यादा उत्पादन वेस्ट बंगाल में होता है.
सवाल 8 – किस जानवर की जीभ काली होती है?
जवाब 8 – जिराफ की जीभ काली होती है.
सवाल 9 – किस देश का पुराना नाम फारमोसा है?
जवाब 9 – ताइवान का पुराना नाम फारमोसा है.
सवाल 10 – पानी पुरी की शुरुआत किस देश में हुई थी?
जवाब 10 – पानी पुरी की शुरुआत भारत में हुई थी.