माँ बनने के बाद इलियाना ने दिखाई बेटे की झलक, जानिए क्या नाम…
बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने 1 अगस्त को बेटे को जन्म दिया। उन्होंने अपने न्यूबॉर्न बेबी की पहली झलक और नाम रिवील किया था। अब मां बनने के 1 सप्ताह बाद इलियाना ने प्रशंसकों को फिर से ट्रीट दी है। इलियाना ने अपने बेटे संग पहली तस्वीर साझा की है। क्लोजअप फोटो में इलियाना के बेटे ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है। मां-बेटे का बॉन्ड दिखाती ये फोटो बेहद खूबसूरत है।
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को पोस्ट करते हुए इलियाना ने लिखा- आपकी मम्मा बने हुए 1 सप्ताह हो गया। इसके साथ हार्ट इमोजी भी इलियाना ने बनाया। इलियाना ने अपने बेटे का नाम Koa Phoenix Dola रखा है। मां बनकर इलियाना की खुशी का ठिकाना नहीं है। वो अपनी लाइफ का बेस्ट फेज जी रही हैं। इलियाना के पार्टनर का नाम Michael Dolan है। प्रेग्नेंसी के अंतिम फेज तक इलियाना ने अपने पार्टनर की पहचान को सीक्रेट ही रखा था।
खबरों के अनुसार, इलियाना और माइकल ने इसी वर्ष 13 मई को शादी कर ली थी। हालांकि शादी की न्यूज में कितनी सच्चाई है इसपर इलियाना ने चुप्पी नहीं तोड़ी है। प्रशंसक इलियाना और उनके बेबी की तस्वीरों को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। फिलहाल इलियाना ने काम से ब्रेक ले रखा है। वही बात यदि इलियाना के वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस की पिछली रिलीज द बिग बुल मूवी थी। उनके आगामी प्रोजेक्ट में अनफेयर एंड लवली सम्मिलित है।