जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं होने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक की मौत
रविवार की रात बलिया थाना क्षेत्र की सालेहचक पंचायत के वार्ड 12 स्थित हुसैनीचक गांव में जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं होने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
इसमें हुसैनीचक निवासी खलफी यादव उर्फ बिजेंद्र यादव की 40 वर्षीय पत्नी बबीता देवी की मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया।
इनमें से गोपाल यादव की हालत गंभीर बनी है। बलिया पुलिस पड़ोसी जवाहर यादव समेत दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को बबीता देवी की चचेरी गोतनी के बच्चे का जन्मदिन था। समारोह में चाची बबीता देवी को भी आमंत्रित किया गया था। जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं होने पर दो पक्षों में विवाद होने लगा और विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया।
मारपीट में बबीता देवी के सिर में ईंट से गंभीर चोट मारी गई है। वहीं, गोपाल यादव, पप्पू कुमार, अमर कुमार समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। इलाज के दौरान बबीता की मौत की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया है।
स्वजन का बयान अंकित कर प्राथमिकी के लिए बलिया थाना भेजा गया है। स्वजन ने बताया कि बबीता देवी के छह पुत्री व एक पुत्र हैं।
थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
बलिया थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिलते ही गश्ती दल ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया। इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्वजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।