पाकिस्तान टेस्ट टीम के इस धाकड़ खिलाड़ी ने टीम से लिया सन्यास, अब विदेशी टीम में होंगे शामिल

नई दिल्ली, पाकिस्तान टेस्ट टीम के धाकड़ बल्लेबाज फवाद आलम ने पाकिस्तान टीम से नाता तोड़ लिया है। फवाद आलम ने अपने 15 साल के करियर पर फुलस्टॉप लगा दिया है। वह अब पाकिस्तान टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

हाल ही में पाकिस्तान टेस्ट टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले फवाद ने संन्यास का एलान कर दिया है। वह अब USA में खेलते हुए नजर आएंगे। 37 साल के फवाद को पाकिस्तान टीम की तरफ से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, जिससे परेशान होकर अब उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।

Fawad Alam ने पाकिस्तान टीम से तोड़ा नाता, 15 साल के करियर को कहा अलविदा

दरअसल, फवाद आलम (Fawad Alam) ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट में साल 2007 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह कुछ टेस्ट मैचों के लिए टीम से ड्रॉप किए गए और 11 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। इस टेस्ट में उन्होंने दमदार वापसी कर 55 की औसत से रनों का अंबार लगाया। वापसी के बाद अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने तूफानी शतक ठोका और साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी दमदार शतकीय पारियां खेली।

इसके बाद साल 2022 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चल सका। वह 4 पारियों में सिर्फ 33 रन ही बना सके और इसके बाद उन्हें लगातार ड्रॉप किया गया। बता दें कि फवाद टी-20 विश्व कप 2009 में पाकिस्तान की विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद वह 11 से ज्यादा मैच इस फॉर्मेट पर नहीं खेल पाए। उन्होंने टेस्ट में 19 और वनडे में 39 और टी-20 में 24 मैच खेले है, जिसमें 5 टेस्ट सेंचुरीऔर एक वनडे शतक शामिल है जो एशिया कप 2014 में श्रीलंका के खिलाफ आया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker