छत्तीसगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द, सीएम बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जताई चिंता
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में यात्री ट्रेनों के रद और बंद होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि रेलवे ने बिना किसी पूर्व सूचना के कई ट्रेनों को रद कर दिया है। यात्रियों को यह भी सूचित नहीं किया गया है कि ये ट्रेनें कितने समय तक रद रहेंगी। सीएम ने कहा कि ट्रेन के कैंसिल होने के अलावा यात्रियों को ट्रेनों की देरी से भी असुविधा हो रही है।
पहले भी रेल मंत्री को लिखा गया पत्र
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यात्री ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए उन्होंने पहले भी रेल मंत्री को पत्र लिखा था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।
राज्य के लोगों में गुस्सा
बघेल ने लिखा, ‘ट्रेनों के अनियमित परिचालन से छात्रों, तीर्थयात्रियों, मरीजों, व्यवसायियों, मजदूरों सहित अन्य यात्रियों को काफी असुविधा होती है। राज्य के लोगों में गुस्सा है और राज्य सरकार और रेलवे की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भौगोलिक परिस्थितियों के कारण, ट्रेनों का घनत्व राष्ट्रीय औसत से कम है। बघेल ने कहा कि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ट्रेनें परिवहन का एकमात्र सुलभ साधन हैं।