बरेली: गुस्साए कांवड़ियों ने पथराव कर तोड़े ट्रक के शीशे, हाईवे पर जमकर किया बवाल
कांवड़ के चलते बरेली में पिछले दो सप्ताह से लगातार किसी न किसी को लेकर बवाल हो रहा है। दो सप्ताह पहले जोगीनवादा में हुए पथराव के बाद अब रिठौर में कांवड़ियों ने पथराव करके जाम लगा दिया। पुलिस को हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया।
घटना सोमवार की की है। रिठौरा में एक ट्रक ने कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे दो कांवड़िए घायल हो गए थे। साथियों के घायल होने से गुस्साए कांवड़ियों ने पीलीभीत हाईवे पर ही हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कावंड़ियों ने पीलीभीत हाईवे पर ही जाम लगा दिया और जमकर पत्थरबाजी की। गुस्साए लोगों ने ट्रक के शीशे तक तोड़ डाले। आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराकर जाम खुलवाया।