सावन सोमवार के दिन अपनाएं ये पांच सबसे सरल उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

सावन में पड़ने वाले सोमवार का दिन विशेष फलदायी होता है. वही इस बार सावन का महीना 59 दिनों का है और इस माह में कुल 8 सोमवार भी पड़ रहे हैं। इस बार सावन के सभी सोमवार बहुत विशेष माने जा रहे हैं, क्योंकि सावन के सभी सोमवार पर एक से बढ़कर एक विशेष संयोग बन रहे हैं। अब तक सावन के 4 सोमवार गुजर चुके हैं और पांचवा सोमवार 07 अगस्त को है। सावन के पांचवे सोमवार पर रवि योग बन रहा है, जो प्रातः से लेकर रात तक रहेगा। वही अब इस दिन कुछ उपाय है जो करने बहुत फायदा मिलेगा… 

सावन सोमवार के 5 सबसे सरल उपाय:-

1. सावन सोमवार के अगर आप माहदेव को चावल के मात्र 4 दाने भी पूरे मनोभाव से अर्पित करेंगे तो वे प्रसन्न होकर वरदान देते हैं।
2. सावन में एक आंकड़ा, एक धतूरा, एक बेर, एक संतरा भी शिव जी प्रसन्न कर सकता है।
3. सोमवार के दिन यदि ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र जाप करते हुए दूध, दही, शकर, घी, शहद, गन्न का रस आदि श्रद्धानुसार अर्पित करके शिव जी से मनचाहा वरदान पाया जा सकता है।
4. भोलेनाथ मात्र एक कलश शीतल जलधारा से प्रसन्न हो जाते हैं। 
5. अगर शिव जी संपूर्ण भाव से एक बिल्वपत्र भी चढ़ाया जाए तो मनचाहा वरदान प्राप्त होता है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker