अगस्त के महीने में दोस्तों के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन इन जगहों की करें सैर…
मानसून के मौसम में छुट्टियों पर जाने का अपना ही मजा है। जुलाई के बाद अगस्त के महीने में बहुत कम बारिश होती है और इस महीने में भारत के कई वेकेशन डेस्टिनेशंस की खूबसूरती बढ़ जाती है।
अगर आप भी उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए अगस्त महीने में परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी जगहें बताने जा रहे हैं जहां जाकर आप वहां के खूबसूरत नजारों में कहीं खो जाएंगे।
लोनावाला
लोनावला अगस्त के महीने में घूमने के लिए सबसे अच्छा है। मुंबई के पास स्थित लोनावला भी सेलेब्स का पसंदीदा वेकेशन डेस्टिनेशन है। पुणे से लोनावाला पहुंचने में लगभग 2 घंटे लगते हैं। अगस्त के महीने में लोनावला में आपको पहाड़ों के साथ-साथ कई बरसाती झरने भी देखने को मिलेंगे।
जयपुर
जयपुर घूमने के लिए अगस्त अच्छा महीना है, क्योंकि इस समय गर्मी कम होती है। अगर आपको ऐतिहासिक धरोहरों को देखना और उनके बारे में जानना पसंद है तो आपको छुट्टियों पर जयपुर जाने का प्लान बनाना चाहिए। जयपुर में आमेर किला, हवा महल और जल महल जैसे कई स्थल और स्थानीय बाजार हैं।
मुन्नार
अगर आपका साउथ घूमने का प्लान है तो आप अगस्त के महीने में केरल राज्य के मुन्नार जा सकते हैं। यहां की हरियाली और मौसम आपका मन मोह लेंगे। बारिश के मौसम में मुन्नार की खूबसूरती और बढ़ जाती है, यहां के चाय बागानों को देखने के लिए विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। मुन्नार से थोड़ी दूरी पर स्थित एराविकुलम नेशनल पार्क काफी अच्छा है। यहां जानवरों के साथ-साथ पेड़-पौधों की भी कई दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हैं।