हाथरस में बारिश का कहर, कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबे पति-पत्नी की गई जान

हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली के एटा रोड स्थित गांव रामपुर अगराना  में शुक्रवार की प्रात 3:00 बजे घर में सोए पति पत्नी की कच्ची दीवाल गिरने से  नीचे सो रहे पति पत्नी की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी ओमप्रकाश 68 वर्ष पुत्र रामलाल अपनी पत्नी प्रेमवती 59 वर्ष के साथ घर से थोड़ी दूर बने घेर पर में सो रहे थे।

प्रातः 3:00 हुई तेज बारिश के चलते कच्ची दीवार गिर गई इसके मलबे के नीचे ओम प्रकाश तथा प्रेमवती दोनों दब गए घटना का पता परिजनों को प्रातः 5:00 उस समय लगा जबकि वह घेर पर गए तत्काल मलबा हटाकर दोनों को वहां  से निकाला गया। लेकिन तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर गांव वालों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई कोतवाली की चौकी कचौरा  पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों की मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker