‘OMG 2’ या ‘गदर 2’ किसके ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, जानिए कितने मिले व्यू…

11 अगस्त के दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ और सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यानी बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्मों के बीच क्लैश होने वाला है। अब ये क्लैश किसके लिए फायदेमंद साबित होगा ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। लेकिन, अभी हम आपको इतना बता सकते हैं कि पब्लिक के बीच में किस फिल्म की सबसे ज्यादा हाइप बनी हुई है। आइए जानते हैं।

‘गदर 2’ को मिले थे इतने व्यूज

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में 41 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे। वहीं एडवांस बुकिंग की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पीवीआर में ‘गदर 2’ के 11,577 टिकट्स बिके हैं। वहीं आईनॉक्स में 6019 और सिनेपोलिस में 6861 टिक्ट्स सोल्ड आउट हो चुके हैं। यानी तीन नेशनल चेन में फिल्म के अभी तक कुल 24457 टिकट्स बिक गए हैं।

ऐसा है ‘ओएमजी 2’ का हाल

वहीं ‘ओएमजी 2’ की बात करें तो अक्षय कुमार की इस फिल्म का ट्रेलर बीते दिन यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। इस फिल्म के ट्रेलर को पिछले 24 घंटे में तकरीबन  22 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। एडवांस बुकिंग में भी यह फिल्म अभी ‘गदर 2’ से पीछे नजर आ रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ओएमजी 2’ की पीवीआर में 3001, आईनॉक्स में 1520 और सिनेपोलिस में 612 टिक्ट्स बिग गई हैं। यानी अभी तक तीन नेशनल चेन में एडवांस बुकिंग के जरिए अक्षय कुमार की फिल्म के 5133 टिकट्स बिके हैं। हालांकि, एडवांस बुकिंग और ट्रेलर व्यूज फिल्म की सफलता का सबूत नहीं हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker