जारी हुए PG, JRF/SRF PhD प्रवेश परीक्षाओं के आसंर-की, इस दिन तक दर्ज कराएं आपत्ति

NTA द्वारा आयोजित आइसीएआर पीजी और जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर ऐडमिशन (AIEEA) के लिए के प्रोविजिनल आंसर-की जारी कर दिए हैं। एजेंसी ने PG, JRF/SRF (PhD) के लिए अनौपचारिक आंसर-की आज यानी वीरवार, 3 अगस्त 2023 को जारी किए। इसके साथ ही एनटीए ने दोनों ही प्रवेश परीक्षाओं के क्वेश्चन पेपर और सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के रिकॉर्ड किए गए आंसर्स के लिए रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दिए हैं।

ICAR AIEEA Answer Key 2023: ऐसे करें आंसर-की, क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड

ऐसे में पंजीकृत 36,914 उम्मीदवारों में से जो उम्मीदवार एनटीए द्वारा देश भर के 88 शहरों में बनाए गए कुल 144 परीक्षा केंद्रों पर 9 जुलाई 2023 को आयोजित इन प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना एजेंसी द्वारा जारी की गई आंसर-की, क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट को परीक्षा पोर्टल, icar.nta.nic.in पर एक्टिव लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।

  • ICAR AIEEA PG आसंर-की 2023 डाउनलोड लिंक
  • ICAR AICE JRF/SRF (PhD) आसंर-की 2023 डाउनलोड लिंक

ICAR AIEEA Answer Key 2023: 5 अगस्त तक दर्ज कराएं आपत्ति

एनटीए ने ICAR की PG प्रवेश परीक्षा (AIEEA) और JRF/SRF (PhD) प्रवेश परीक्षा (AICE) के प्रोविजिनल आसंर-की जारी करने के साथ ही साथ इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियं को भी आमंत्रित किया है। जिन उम्मीदवारों को एजेंसी द्वारा जारी किसी भी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वे इसे परीक्षा पोर्टल पर लॉग-इन करके (ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक से) दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये की दर से शुल्का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। उम्मीदवार अपनी आपत्तियां 5 अगस्त की रात 11.30 बजे तक दर्ज करा सकेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker