iPhone 14 से लेकर Samsung Galaxy S22 सभी स्मार्टफोन पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, जल्द शुरू होगी सेल
नई दिल्ली, अमेजन ने हाल ही में घोषणा की है कि उसका आगामी ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल इवेंट 5 अगस्त को होगा और अब, फ्लिपकार्ट ने पुष्टि की है कि प्लेटफॉर्म स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले बिग सेविंग डेज सेल चलाएगा।
फ्लिपकार्ट की यह सेल 4 अगस्त से शुरू होगी और 9 अगस्त तक जारी रहेगी। साइट ने एक टीजर प्रकाशित किया है, जिसमें बिक्री पर आने वाले कुछ फोन की सूची का खुलासा किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
इन डिवाइस पर मिलेगी छूट
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान भारत में iPhone 14 और iPhone 11 कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। फिलहाल ये डिवाइस प्लेटफॉर्म पर क्रमशः 68,999 और 41,999 रुपये में लिस्टेड हैं और ऐसा फ्लिपकार्ट दावा कर रहा है कि इसकी कीमत इससे काफी कम होगी। इस प्लेटफॉर्म के पास कुछ लोकप्रिय 5G फोन पर भारी छूट देने का भी रिकॉर्ड है। इसलिए जो लोग नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उन्हें कुछ दिन और इंतजार करना चाहिए।
iPhone 14 Plus पर मिल रहा है डिस्काउंट
इसके अलावा, सेल के दौरान iPhone 14 Plus पर भी छूट दी जाएगी। बता दें कि Apple द्वारा 2022 में मिनी सीरीज के स्थान पर प्लस वर्जन पेश किया गया था। लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी को नए प्लस वर्जन के लिए अच्छी बिक्री प्रतिक्रिया नहीं मिली। यह स्टैंडर्ड iPhone 14 स्मार्टफोन जैसा ही फोन है, लेकिन इसमें काफी बड़ा डिस्प्ले और थोड़ी बड़ी बैटरी यूनिट है।
Samsung Galaxy S22+ पर भी मिलेगा डिस्काउंट
iPhones के अलावा Samsung Galaxy S22+ भी किफायती कीमत पर उपलब्ध होगा। इसे फिलहाल 59,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन इसकी सेल कम कीमत पर होगी। इसी तरह, अन्य फोन जैसे Pixel 6a, Samsung Galaxy Z Flip 3 और अन्य पर भी छूट मिलेगी। इन 5G फोन की सटीक डील कीमत आने वाले दिनों में या फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल इवेंट से ठीक पहले सामने आएगी। अन्य डिवाइसों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।
इन बैंक कार्ड पर मिलेगा डिस्काउंट
फिलहाल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने आगामी फ्लिपकार्ट सेल के दौरान उपलब्ध होने वाले बैंक कार्ड और डिस्काउंट ऑफर की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि सेल 4 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी।