पणजी: पुल से संगुएम नदी में कार गिरने से दो की मौत
पणजी, दक्षिण गोवा के संगुएम में तारिपांतो में एक पुल से कार नदी में जा गिरी। इस भीषण हादसे में दो साल के लड़के सहित एक की कथित तौर पर डूबने से मौत हो गई। सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
कार चालक लापता, तलाश जारी
कर्चोरम फायर स्टेशन के कर्मियों ने समाचार एजेंसी को बताया कि सोमवार शाम को हुई घटना के बाद लापता हुए कार चालक की तलाश आज सुबह फिर से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया की, ‘कल रात हमने तीसरे व्यक्ति की तलाश करने की कोशिश की जो कार चला रहा था। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। अब सुबह से ही हमने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’
मां और बेटे का मिला शव
इस हादसे के तुरंत बाद मां और उसके दो साल के बेटे के शव को बाहर निकाला गया। क्रेन की मदद से नदी के तल से निकाले जाने के बाद उनके शव कार में पाए गए थे।