पंजाब क्लर्क परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, इस तरह करें डाउनलोड
पंजाब क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। पंजाब सबोर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (PSSSB) ने विज्ञापन संख्या 15/2022 के अंतर्गत विज्ञापित क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा क्लर्क एडमिट कार्ड आज यानी सोमवार, 31 जुलाई 2023 को जारी किए। इसके साथ ही, पीएसएसएसबी ने क्लर्क ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, sssb.punjab.gov.in पर एक्टिव भी कर दिया है।
PSSSB Clerk Admit Card 2023: इन स्टेप में करें पंजाब क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने पंजाब क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे 6 अगस्त 2023 को आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और फिर होम पेज पर ही दिए गए करेंट न्यूज सेक्शन में एक्टिव सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ व मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करें। इसके बाद प्रवेश-पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों (जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि, आदि) की जांच कर लेनी चाहिए और किसी भी प्रकार की त्रुटि की स्थिति से बोर्ड की हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए इस एडमिट कार्ड के साथ-साथ उन्हें अपनी एक वैलिड फोटो आइडी भी साथ ले जानी होगी।
बता दें कि पीएसएसएसबी द्वारा विज्ञापन संख्या संख्या 15/2022 के माध्यम से विभिन्न पदों की कुल 1953 रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। इसमें क्लर्क और लीगल क्लर्क के कुल 1200 से अधिक पद हैं।