Oppo A78 4G की पहली झलक आई सामने, भारत में जल्द होगा लॉन्च

नई दिल्ली, इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारियों में है। कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo A78 4G को लेकर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से चर्चाएं बनी हुई हैं। हालांकि, अभी फोन की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी साफ नहीं थी। इसी कड़ी में ओप्पो ने एक Oppo A78 4G को लेकर लेटेस्ट जानकारी शेयर की है।

Oppo A78 4G की पहली झलक आई सामने

Oppo A78 4G को लेकर कंपनी ने ट्विटर यानी एक्स पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। ओप्पो ने फोन का टीजर जारी किया है। Oppo A78 4G के इस टीजर में फोन एक्वा ग्रीन (Aqua Green colour variant) कलर के साथ नजर आया है।

फोन को टीज करते हुए कंपनी ने फोन के भारत में लॉन्च होने को लेकर अपनी ऑफिशियल मुहर लगाई है। हालांकि, Oppo A78 4G को लेकर जारी किए गए टीजर में फोन की लॉन्चिंग डेट, कीमत और खूबियों को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Oppo A78 5G इसी साल हुआ था लॉन्च

दरअसल, ओप्पो इस साल जनवरी में ही Oppo A78 के 5G वर्जन को भारत में लॉन्च कर चुका है। वहीं अपनी A-series को आगे बढ़ाते हुए कंपनी Oppo A78 के 4G वर्जन को भी भारतीया ग्राहकों के लिए लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मालूम हो कि Oppo A78 4G को भारत में लॉन्च करने से पहले ही कंपनी फोन को ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है।

किन खूबियों के साथ आ सकता है Oppo A78 4G

Oppo A78 4G के ग्लोबल वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने फोन को क्वलाकम के Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। यह फोन 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker