मानसून में आसानी से बनाए कोलार बोरा, जानें रेसिपी…
अगर आप भी इस मानसून का मजा लेने के लिए चाय के साथ कोई टेस्टी डिश बनाकर खाना चाहते हैं तो ट्राई करें रणवीर बरार की ये बंगाली कोलार बोरा रेसिपी। केले से बनने वाली ये रेसिपी बनाने में बेहद आसान और खाने में बहुत टेस्टी होती है। बंगाली लोग इस रेसिपी का स्वाद इतना पसंद करते हैं कि पूरे साल उनकी रसोई में त्योहारों से हटकर ये रेसिपी समय-समय पर बनाई जाती है। आइए बिना देर किए जान लते हैं कैसे बनाई जाती है ये टेस्टी रेसिपी।
बंगाली कोलार बोरा बनाने के लिए सामग्री-
-2 पके हुए केले
-½ कप पिसी हुई चीनी
-1 कप चावल का आटा
-1 बड़ा चम्मच मैदा
-2 बड़े चम्मच दूध पाउडर
-1 चम्मच दालचीनी पाउडर
-½ छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
-तलने के लिए तेल
बंगाली कोलार बोरा बनाने का तरीका-
बंगाली कोलार बोरा बनाने के लिए सबसे पहले पके हुए केलों को छीलकर एक बाउल में मैश करने के बाद उसमें पीसी हुई चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें चावल, मैदा, दूध पाउडर, दालचीनी पाउडर और बेकिंग पाउडर डालकर मिला लें। इस आटे से नींबू के आकार की लोइयां बनाकर अलग रख लें। इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म करके इस तेल में धीमी आंच पर बॉल्स डालकर तब तक फ्राई करें जब तक कि बोरा का रंग गहरा भूरा न हो जाए। इसके बाद इसका अतिरिक्त तेल निकालने के किचन टॉवल पर डालें। आपके टेस्टी बंगाली कोलार बोरा बनकर तैयार हैं। इन्हें गर्म – गर्म परोसें।