क्या आप जानते है कठहल किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – कठहल किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 1 – कठहल बांग्लादेश का राष्ट्रीय फल है.
सवाल 2 – पत्ता गोभी में कौन सा बिटामिन पाया जाता है?
जवाब 2 – पत्ता गोभी में कौन सा बिटामिन बी जाता है.
सवाल 3 – दुनिया के किस देश में एक भी खेत नहीं है?
जवाब 3 – सिंगापुर में एक भी खेत नहीं है.
सवाल 4 – चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस भरी जाती है?
जवाब 4 – चिप्स पैकेज में नाइट्रोजन गैस भरने की एक खास वजह है. नाइट्रोजन गैस रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन गैस होती है. ये गैस निष्क्रिय होती है जबकि ऑक्सीजन गैस बहुत जल्द किसी दूसरे मॉलिक्यूल से रिएक्ट करती है इसलिए चिप्स के पैकेट में नाइट्रोजन गैस भरना सेफ रहता है.
सवाल 5 – किस देश में कभी भूकंप नहीं आता है?
जवाब 5 – उस देश का नाम ऑस्ट्रेलिया है. जहां आज तक भूकंप नहीं आया है.