दिल्ली में युवक ने महिला को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद की आत्महत्या

दिल्ली के डाबरी में गुरुवार को 23 साल के युवक ने 42 साल की महिला की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, घटना के कुछ ही देर बाद पड़ोस में ही स्थित अपने किराए के घर में युवक ने उसी देसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। शुरुआती जांच में जो कुछ सामने निकलकर आ रहा है उससे हर कोई हैरान है।

जांच में जुटे एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका 42 वर्षीय महिला 23 वर्षीय आशीष से तकरीबन 2 साल जिम में मिली थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच करीबियां बढ़ने लगीं। लेकिन उनकी दोस्ती महिला के ससुराल वालों, खासकर उसके पति को पसंद नहीं थी। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच बातचीत अभी भी हो रही थी लेकिन आशीष ने महिला को मारने के बाद खुद सुसाइड क्यों किया इस बारे में छानबीन चल रही है। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेनू गोयल और आशीष के बीच ऐसा क्या हुआ कि हत्या और सुसाइड की वारदात हुई, इसका अबतक पता नहीं चल पाया है। आशीष के कब्जे से या उसके घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस दोनों परिवारों के सदस्यों, उनके रिश्तेदारों और पड़ोसियों से कई एंगल से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) हर्ष वर्धन ने बताया, ” पुलिस ऐसे सुराग तलाश रही है जिससे हत्या और आत्महत्या के पीछे की वजह का पता चल सके।”

घटना के बारे में बताते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुरुवार रात 8.45 बजे डाबरी पुलिस स्टेशन को डाबरी एक्सटेंशन के वैशाली इलाके में एक हत्या के मामले की सूचना मिली थी। पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और पाया कि एक 42 वर्षीय महिला रेनू गोयल के सिर में नजदीक से गोली मारी गई। गोली सिर को आर-पार कर गयी थी। स्थानीय जांच से पता चला कि मृतका एक गृहिणी थी और उसके तीन बच्चे हैं। पति, जो एक प्रॉपर्टी डीलर है। घटना के बाद कक्तव फुटेज के आधार पर पुलिस आशीष तक पहुंची। आशीष का घर रेनू के घर से 5 मिनट की दूरी पर है। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि आशीष घर पर नहीं है। जिसके बाद पुलिस छत पर पहुंची जहां उसका शव बरामद हुआ। उसके दाहिने हाथ के बगल में कट्टा पड़ा हुआ था और उसने अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड की थी। बिल्डिंग में बर्थडे पार्टी के चलते गोली चलने की आवाज का किसी को पता नहीं चला। 

पुलिस रेनू और आशीष के फोन की जांच कर रही है। दोनों के बीच संबंधों को लेकर कई तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, अबतक ये अटकलें दूर नहीं हो पाई हैं कि आशीष ने हत्या और आत्महत्या की वजह क्या है। पुलिस टीम दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है। पहचान उजागर न करने की शर्त पर एक स्थानीय ने बताया कि दोनों के बीच करीबी संबंध थे और महिला के घर वाले इसे पसंद नहीं करते थे। एक अन्य संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है रेनू आशीष से दोस्ती खत्म करना चाह रही हो और इसी वजह से उसने पहले रेनू कि हत्या की और फिर सुसाइड कर लिया। 

मामले में कई एंगल से जांच की जा रही है। अबतक जो कुछ सामने आया है उसके अनुसार दोनों के बीच में दोस्ती की ही पुष्टि हुई है। हालांकि दोनों के बीच उम्र का अंतर काफी था ऐसे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। रेनू के परिजनों की तरफ से पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker