मानसून में जन्नत जैसी हो जाती है खुबसूरत वादियां, जरूर करें सैर….
रिमझिम बारिश, खूबसूरत-रोमांटिक जगह और साथ जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो सकता है। अगर आप भी ऐसे पल का आनंद लेना चाहते हैं और अपने जीवनसाथी के साथ प्यार के दो पल बिताना चाहते हैं तो इन जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं।
हमारे देश में ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं, जो मॉनसून हनीमून डेस्टिनेशन में और भी खूबसूरत और रोमांटिक हो जाते हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में…
महाबलेश्वर
अगर आप बारिश के मौसम में अपने पार्टनर के साथ घूमने के मूड में हैं तो महाबलेश्वर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। इस मौसम में हनीमून के लिए यह सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। आपको यहां की प्राकृतिक सुंदरता में बसने का मन करता है।
गोवा
बारिश की फुहारों के बीच देर रात की पार्टियाँ गोवा को मानसून में सबसे अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन बनाती हैं। गोवा किसी एक मौसम का नहीं बल्कि हर वक्त का पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन है, लेकिन बारिश के मौसम में यहां आना स्वर्ग जैसा लगता है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
कूर्ग
कर्नाटक के कूर्ग का नाम भी खूबसूरती और रोमांटिक डेस्टिनेशन में आता है। रोमांस के लिए इससे आकर्षक जगह शायद ही कोई हो। यहां की हरियाली और झरनों से गिरता पानी अंदर का अहसास बेहतरीन कराता है। ये शहर बहुत खूबसूरत है.
वायनाड
अगर नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाना चाहता है तो वायनाड की खूबसूरत वादियां सबसे परफेक्ट लोकेशन हो सकती हैं। यहां पार्टनर के साथ हर एक पल बिताना खूबसूरत लगता है। प्राकृतिक सौंदर्य और हल्की फुहारें सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं। यह प्यार जगाने के लिए बहुत अच्छी जगह मानी जाती है।