MP के रीवा में थाना परिसर के अंदर फायरिंग, ASI ने टीआई को मारी गोली
भोपाल, मध्य प्रदेश के रीवा में एएसआई बृजराज सिंह ने सिविल लाइन टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा को थाना परिसर के भीतर ही गोली मार दी। इस घटना के तत्काल बाद हितेंद्र नाथ शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
थाना परिसर के भीतर हुई गोलीबारी के चलते अफरा तफरी का माहौल है। बता दें कि शहर के सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को पुलिस लाइन में पदस्थ बृजराज सिंह ने थाना परिसर के अंदर टीआई के चेंबर में गोली मार दी।
टीआई को कितनी गोलियां लगीं?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोली मारने के बाद एएसआई बृजराज सिंह ने खुद को टीआई चेंबर में बंद कर लिया है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हितेंद्र नाथ शर्मा के सीने में दो गोलियां लगी हैं। इस घटना के बाद सिविल लाइन थाना के बाहर अधिकारियों की भीड़ एकत्रित हो गई।