हेनरिक क्लासेन ने शतक जड़ रचा इतिहास, 3 छक्के ठोककर राशिद खान की निकाली हेकड़ी, देखें वीडियो
नई दिल्ली, अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट के 15वें मैच में सिएटल ऑकार्स और एमआई न्यूयॉर्क का आमना-सामना हुआ। इस रोमांचक मैच में सिएटल ऑकार्स ने बाजी मारते हुए 2 विकेट से एमआई न्यूयॉर्क को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में न्यूयॉर्क ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इसके जवाब में सिएटल ऑकार्स ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसलान पर हासिल किया। मैच में हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतकीय पारी खेली और अकेले के दम पर सिएटेल टीम को जीत दिलाई। MLC में शतक जड़ते ही उन्होंने इतिहास रच दिया। वह इस लीग में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। हालांकि, इस हार के बावजूद एमआई यूयॉर्क ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
Heinrich Klassen ने जड़ा MLC का पहला शतक
दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट का 15वां मुकाबला सिएटल ऑकार्स टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने दमदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने इस लीग का पहला शतक ठोक दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। टीम की तरफ से निकोलस पूरन ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 7 छक्कों के दम पर 68 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिएटल टीम की शुरूआत भले ही खराब रही हो। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 9 रन और शेहान जयसूर्या बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और नौमान अनवर ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और क्लासेन ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेली।
उन्होंने पारी के 15वें ओवर में राशिद खान की जमकर कूटाई की और 3 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्लासेन राशिद खान की धुनाई करते हुए मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात कर रहे है।