मानसून में भीगने के साथ लोनावाला में कई एडवेंचर एक्टिविटी का लें मजा…

मुंबई और पूणे के पास मौजूद हिल स्टेशन, जहां लगभग हर छुट्टियों में लोग घूमने के लिए निकल पड़ते हैं। मानसून के समय पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ यहां जमा हो जाती है। लेकिन सिर्फ बारिश के सीजन में हरियाली और मानसून को ही नहीं बल्कि लोनावाला में कई एडवेंचर एक्टिविटी भी होते हैं।

अगली बार जब भी आप लोनावाला जाएं तो सिर्फ बारिश की बूंदों को ही नहीं बल्कि दूसरे एडवेंचर एक्टिविटीज को भी जरूर एंजॉय करें।

इमेजिका में डे-आउट

सबसे पहले लोनावाला के इमैजिका का टिकट बुक करें और पहुंच जाएं अपनी पलटन के साथ यहां। फन राइड्स, वाटर और एम्यूजमेंट पार्क और भी कई तरह के फन एक्टिविटी के लिए यह पार्क बेस्ट जगह है। इमैजिका में पूरा दिन घूमने और ढेर सारी मस्ती करने के बाद अगर भूख लगे तो उसके लिए यहां रेस्तरां व शॉपिंग सेंटर भी मौजूद है। यह पार्क सुबह 10.30 बजे से रात को 8 बजे तक खुला रहता है। सभी राइड्स पार्क खुलने के 1 घंटा बाद खुलते हैं और पार्क बंद होने के 1 घंटा पहले बंद हो जाते हैं। पार्क की एंट्री फीस ₹2000 से शुरू है।

हॉट एयर बलून सफारी

लोनावाला सह्याद्री पर्वतमाला और वेस्टर्न घाट के ठीक बीच में मौजूद है। इस वजह से यहां का मौसम ही अलग होता है। चारों तरफ का नजारा देखने के लिए हॉट एयर बलून सफारी से बेस्ट और कुछ नहीं हो सकता है। इसमें करीब 1 घंटे के लिए शहर की भीड़ और हलचल से दूर आसमान में सफारी का आनंद उठाने का मौका मिलता है। इसके साथ ही चिड़ियों की चहचहाहट और प्राकृतिक नजारों का तो क्या ही कहने। यह सफारी आमतौर पर सुबह 6.30 बजे (सूर्योदय के समय के अनुसार) या सूर्योदय से 1.30 घंटा पहले शुरू होती है। जानकारी के मुताबिक हॉट एयर बलून सफारी का प्राइस ₹6120 से शुरू होता है।

राजमाची किला की ट्रेकिंग

कुदरती वादियों में जिन लोगों को ट्रेकिंग करना पसंद होता है, उनके लिए यह जगह बिल्कुल सही होती है। यह किला लोनावाला से कर्जत के बीच में बना हुआ है। लोनावाला से ट्रेक के जरिए करीब 15 किमी का रास्ता तय कर इस किले में पहुंचना पड़ता है। जबकि कर्जत से लगभग 5 किमी की खड़ी चढ़ाई करनी पड़ती है। इस किले के अंदर चारों तरफ हरा-भरा नजारा तो दिखता ही है, साथ में काल भैरव और कई प्राचीन मंदिर भी दिखते हैं। यह किला शिवाजी महाराज, औरंगजेब, ब्रिटिश साम्राज्य समेत कई साम्राज्यों का गवाह रह चुका है।

डायनोसोर पार्क

जुरासिक पार्क में घूमने का मन है, तो लोनावाला के डायनोसोर पार्क में आ जाइए। करीब 6.5 एकड़ में फैले इस पार्क में विशालाकार डायनोसोर की लगभग 36 मूर्तियां बनी हुई हैं। पार्क में आकर आपको लगेगा कि आप डायनोसोर वाले समय में ही पहुंच गये हैं। यह पार्क सुबह 10 बजे से शाम को 7 बजे तक खुला रहता है। पार्क में घूमने के बाद अगर आपको भूख लग जाए तो यहां के रेस्तरां में जाकर आप लोकल फुड ट्राई कर सकते हैं।

पैराग्लाइडिंग

लोनावाला के पास ही मौजूद पवना लेक में महाराष्ट्र का सबसे बेस्ट पैराग्लाइडिंग होता है। मुंबई से महज 2 घंटे की दूरी पर स्थित पवना लेक में ठंडी हवाओं के झोंको और नीले आकाश में पैराग्लाइडिंग करना काफी रोमांचक होता है। यहां आपको एक एक्सपर्ट गाइड पैराग्लाइडिंग के बारे में सब कुछ विस्तार से बताता है। आप चाहे तो आपके लिए यहां लोग वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर देते हैं। पवना लेक के ऊपर गर्मियों में 350 फीट की ऊंचाई से टेक ऑफ कर सकते हैं और सर्दियों में हिल टावर से 800-900 फीट की ऊंचाई से टेक ऑफ किया जाता है। यहां मौजूद कई स्लॉट में से आप अपना मनपसंद स्लॉट बुक कर सकते हैं।

बंजी जंपिंग

लोनावाला की एडवेंचरस ट्रिप पर आए और बंजी जंपिंग नहीं किया, ऐसा कैसे हो सकता है। लगभग 150 फीट की ऊंचाई से रस्सी के सहारे कुदना काफी रोमांचक होता होगा। यहां पिछले लगभग 10 सालों से बंजी जंपिंग होती है। बंजी जंपिंग के लिए उन लोगों को ही आगे बढ़ना चाहिए जिन्हें एडवेंचर ट्रिप्स पर जाने का काफी शौक होता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker