MP: रीवा में व्यक्ति को मुंह से जूता उठाने के लिए किया गया मजबूर, वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस

रीवा, मध्य प्रदेश के रीवा से एक युवक को अर्धनग्न घुमाने का मामला सामने आया है। यहां 34 वर्षीय युवक को अर्धनग्न कर उसको मारा-पीटा गया। सोमवार को पुलिस ने बताया कि युवक को मुक्का मारा गया और मुंह से जूता उठाने के लिए मजबूर किया गया। जिसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, यह मामला दो साल पुराना है और प्रथम दृष्टया में लगता है कि संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है।

वीडियो में पीड़ित युवक के दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए हैं। वो आरोपियों से दया की गुहार लगा रहा है। रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, “वीडियो देखने के बाद, हमने मुख्य आरोपी जवाहर सिंह (55) और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।” उन्होंने कहा कि वीडियो दो साल पहले की है और पिछले हफ्ते से वायरल हो रहा है।

पुलिस ने बताया कि यह मामला मई 2021 का है। वीडियो रीवा के हनुमना पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत पिपराही गांव में रिकॉर्ड किया गया था। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी आदिवासी है, जबकि पीड़ित युवक ऊंची जाति का है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी एक सरकारी स्कूल में क्लर्क के रूप में कार्यरत है और एक गांव के सरपंच का पति है।

एसपी ने कहा, “पहले आरोपियों ने युवक को अगवा किया, उसके बाद उसे आधा नग्न कर दिया, उसके दोनों हाथ पीछे से बांध दिए, उसे मुक्का मारा और उसके मुंह से जूता उठवाया।” शनिवार को जवाहर सिंह और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक स्थानीय अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि, हाल ही में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक व्यक्ति द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में भारी आक्रोश फैल गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker