बिहार: सूटकेस की आड़ में नशे का तस्करी, साढ़े छह किलो गांजा के साथ युवक हुआ गिरफ्तार

आरा (भोजपुर)। भोजपुर पुलिस ने सूटकेस में छिपाकर गांजा तस्करी किए जाने के मामले का राजफाश किया है। इसका खुलासा सोमवार को भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज दिग्विजय सिंह उर्फ कुणाल उदवंतनगर के मसाढ़ गांव का निवासी है। उसके पास से करीब साढ़े छह किलो गांजा मिला है। गिरफ्तार धंधेबाज का पहले से भी अपराधिक इतिहास रहा है। इसे लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस पूछताछ कर गांजा के नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है।

गुलाबी रंग के सूटकेस में मिला गांजा

एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मसाढ़ गांव दिग्विजय सिंह उर्फ कुणाल दीमापुर से सूटकेस में गांजा लेकर आ रहा है। इस दौरान सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने मिल्की-मसाढ़ पर ईंट-भट्ठा चिमनी के पास घेराबंदी की।

इसके बाद गुलाबी रंग के सूटकेस के साथ उसे रंगे हाथ धर दबोचा। सूटकेस में काले रंग की दो पॉलीथिन में पैक साढ़े छह किलो गांजा बरामद किया गया। मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में गजराजगंज ओपी प्रभारी चंदन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

आठ साल पूर्व घटित हत्या में आया था नाम

शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आ रही है कि आठ साल पूर्व एक हत्या मामले में दिग्विजय सिंह उर्फ कुणाल का नाम आया था। साल 2015 में मसाढ़ गांव के ही बृजमोहन सिंह की हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर नामजद प्राथमिकी कराई गई थी।। दिग्विजय के अलावा दो भाई रणविजय और रवि को भी हत्या मामले में आरोपित किया गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker