बाइक ने दो कांवड़ियों को मारी टक्कर, हादसे के बाद लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम
हरिद्वार से जल लेकर वापस आ रहे बाइक सवार दो कावड़ियों को सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस दौरान नाराज कावड़ियों ने पीलीभीत हरिद्वार नेशनल हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची अमरिया पुलिस ने बमुश्किल कांवड़ियों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम जमुनिया निवासी भानु प्रताप और संजीव कुमार सोमवार को जल लेकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान अमरिया कस्बे में सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कावड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुस्साए कावड़ियों ने हाईवे जाम कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल आधे घंटे बाद हाईवे खुलवाया। पुलिस ने घायल हुए दोनों कांवड़ियों को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। मौके पर पहुंचे सीओ सदर डॉक्टर प्रतीक दहिया ने बताया कि हाईवे का जाम खुलवा दिया गया है। घायल हुए दोनों कावड़ियों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। इधर सुबह के वक़्त मंडी समिति में भी कुछ कावड़िया ने साफ सफाई पर्याप्त न होने की बात कहकर हंगामा किया और विरोध जताया। पुलिस ने पहुँच कर कावड़ियों को समझाया।