हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ में हिन्दू धर्मग्रंथ के अपमान का लगा आरोप, इस सीन पर मचा बवाल…
हॉलीवुड की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) को पूरी दुनिया में भले ही सराहना मिल रही हो लेकिन भारत में उस पर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के एक दृश्य को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि इसमें हिन्दू धर्म का अपमान किया गया है। सोशल मीडिया पर इस बारे में लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के उस दृश्य को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, जिसमें मुख्य किरदार अभिनेता सिलियन मर्फी निभा रहे हैं और कथित तौर पर वह पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ श्रीमद्भगवत गीता का अपमान करते हैं। आरोप है कि फिल्म के एक सेक्स सीन में मर्फी गीता के श्लोकों का पाठ करते हुए एक महिला से अंतरंग होते हैं।
इस सेक्स सीन ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्से से भर दिया है। कई लोगों ने फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग की है। हालांकि, कुछ ने नोलन की कलात्मक पसंद का बचाव किया है। ट्विटर पर #बॉयकॉटओपेनहाइमर और #रेस्पेक्टहिंदूकल्चर जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
इस फिल्म का विरोध करने और सोशल मीडिया पर हंगामे का नेतृत्व करने वालों में भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर भी शामिल हैं, जिन्होंने इस सीन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है और इसे फिल्म से हटाने की मांग की है। माहुरकर ने नोलन को एक खुली चिट्ठी लिखी है। माहुरकर ने अपने पत्र में इस दृश्य को “हिंदू धर्म पर परेशान करने वाला हमला” बताया है।
सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक उदय माहुरकर ने लिखा है, “हम एक वैज्ञानिक के जीवन पर इस अनावश्यक दृश्य के पीछे की प्रेरणा और तर्क को नहीं जानते हैं लेकिन यह एक अरब सहिष्णु हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं पर सीधा हमला है।” उन्होंने नोलन से वैश्विक स्तर पर इस दृश्य को हटाने का आग्रह करते हुए कहा, “यह हिंदू समुदाय पर युद्ध छेड़ने के समान है और लगभग हिंदू विरोधी ताकतों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है।”