पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं का किया अपमान, मणिपुर पर 77 दिन बाद मजबूरी में दिया बयान: प्रियंका गांधी

ग्वालियर, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन आक्रोश रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।

‘पीएम मोदी मणिपुर पर 77 दिन तक चुप रहे’

प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले दो महीने से मणिपुर जल रहा है। घरों में आग लगाई जा रही है। महिलाओं के साथ भयावह अत्याचार हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी ने 77 दिनों तक इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोला।

‘मजबूरी में पीएम मोदी ने मणिपुर पर बोला एक वाक्य’

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रही अमानवीय घटनाओं का वीडियो सामने आने के बाद पीएम मोदी ने मजबूरी में एक वाक्य बोला… लेकिन उसमें भी उन्होंने राजनीति घोल दी। प्रियंका ने कहा,

राजनीतिक सभ्यता बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होती है, लेकिन उन्होंने पिछले दिनों सभी योग्य व संघर्ष करने वाले विपक्ष के नेताओं को चोर बोल डाला। वरिष्ठ नेता, पार्टियों के नेता, जिनका आदर है, उनका अपमान कर दिया, लेकिन दो महीनों से मणिपुर जल रहा है, महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप हैं, लेकिन जब 77 दिन बाद बोले तो मणिपुर हिंसा पर कम, विपक्ष की सरकार वाले प्रदेशों की घटनाओं पर ज्यादा बात की।

प्रियंका ने प्रदेश में सरकार बनने पर दी यह गारंटी

प्रियंका वाड्रा ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार बनेगी तो प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, महिलाओं को पांच सौ रुपये में सिलेडर देने व 100 यूनिट बिजली फ्री में देने की गारंटी देती है। उन्होंने कहा कि हमारी जहां- जहां सरकारें हैं, वहां जो गारंटी दी, वह निभाई जा रही हैंं। चाहे कर्नाटक में, चाहे हिमाचल या राजस्थान में देखें, जो वायदे किए, वे निभाए जा रहे हैं। इन सभी प्रदेशों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker