हाउसवाइफ को भी फाइल करना चाहिए ITR, जानिए फायदे और नुकसान…
नई दिल्ली, इस महीने आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है। अगर आप कोई नौकरी नहीं करते हैं तब भी आपको रिटर्न फाइल करना चाहिए। अगर एक वित्त वर्ष के दौरान आपकी कोई इनकम नहीं होती है तब भी आपको रिटर्न फाइल करना चाहिए। आप हाउसवाइफ हैं तब भी आपको आईटीआर फाइल क्यों करना चाहिए, इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं।
इनकम नहीं है तब भी फाइल कर सकते हैं आईटीआर
आप की भी कोई इनकम नहीं है तब भी आपको आईटीआर फाइल करना चाहिए। उदाहरण के तौर पर हाउसवाइफ की कोई पर्सनल इनकम नहीं होती है। ऐसे में उन्हें कोई इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है पर अगर वो फिर भी आईटीआर फाइल करती हैं तो इसे जीरो रिटर्न या NIL रिटर्न कहा जाता है। इस साल 2022-23 के रिटर्न फाइल करने की आखिरी तिथि 31 जुलाई 2023 है।
क्या होता है जीरो रिटर्न या NIL रिटर्न
जीरो रिटर्न या NIL रिटर्न उस रिटर्न को कहते हैं जब कोई टैक्सपेयर्स की पर्सनल इनकम नहीं होती है फिर भी वो रिटर्न फाइल करता है तो इसे जीरो रिटर्न या NIL रिटर्न कहते हैं। जब भी किसी टैक्सपेयर्स की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से कम होती है तो वो टैक्स लायबिलिटी में शामिल नहीं होता है।
ऐसे लोगों को रिटर्न फाइल करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसकी वजह ये होती है कि ये लोग टैक्स ब्रैकेट में नहीं आते हैं। अगर वो फिर भी रिटर्न फाइल करते हैं तो उसे जीरो रिटर्न कहा जाता है।
जीरो रिटर्न या NIL रिटर्न के फायदे
जीरो रिटर्न होने पर आपको आईटीआर फाइल करने की जरूरत नहीं होती है। अगर आप फिर भी ऐसा करते हैं तो आप कई फायदे उठा सकते हैं।
- अगर आप जीरी आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको कोई भी बैंक आसानी से लोन दे देगा। आपको लोन लेने के लिए 3 साल के आईटीआर प्रूफ के तौर पर जमा करना होगा। हाउसवाइफ अपने नाम से ज्वाइंट लोन भी ले सकती हैं।
- अगर हाउसवाइफ के नाम से किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में कोई एफडी चल रही है और उस पर मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस कट रहा है तो आप उसके लिए टैक्स रिफंड भी ले सकते हैं।
- अगर आप जीरो रिटर्न फाइल करने पर तब वीजा एप्लिकेशन और क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आसान हो जाता है। आईटीआर आपके इनकम के प्रूफ के तौर पर काम करता है। इस से आपको बड़ी आसानी से वीजा और क्रेडिट कार्ड मिल जाता है।