बिहार: रंगे हाथ पकड़े जाने पर दुष्कर्म के आरोपी ने जहर खाकर की आत्महत्या
बक्सर, राजपुर थाना के रामपुर गांव में बुधवार की शाम एक युवक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। युवक पर एक सेल्स गर्ल ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। लड़की के कहने पर ग्रामीणों ने युवक को एक कमरे में बंद कर दिया था, पुलिस पहुंची तो युवक की मौत हो गई थी।
मृतक का नाम प्रदीप राय उर्फ, पिता- त्रिलोकी राय (28 वर्ष) बताया जा रहा है। इस युवक पर एक सेल्स गर्ल से दुष्कर्म का आरोप लगाया। पीड़िता ने उसके चंगुल से छूटते ही मौके से तुरंत पुलिस को फोन किया। साथ ही आरोपी को उसी कमरे में बाहर से बंद कर दिया था, जिसमें उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था।
लड़की के शोरगुल करने पर जुटे ग्रामीणों ने भी युवती का साथ दिया। सूचना पर शाम के करीब पांच बजे पुलिस पहुंची। पुलिस ने कमरा खोला तो युवक अचेत अवस्था में मिला था। उसके कमरे से सल्फास की गोलियां मिली हैं।
पुलिस उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गई लेकिन बचाया नहीं जा सका। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि युवक ने संभवत: आत्मग्लानि की वजह से विषपान कर लिया था। इस मामले में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। दूसरी तरफ युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही उसका बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है।
बहाने से घर के अंदर युवक ने बुलाया था
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम इस गांव में तीन युवतियां मच्छर भगाने वाला कोई उपकरण बेच रही थी। तीनों अलग-अलग लोगों के दरवाजे पर जाकर सामान बेच रही थीं। इस बीच एक युवती को इस युवक ने सामान देखने के बहाने अंदर बुलाकर अपने कमरे में बंद कर लिया।
आरोप है कि युवक के परिवार के अन्य सदस्य घर में नहीं थे, लेकिन उसका एक दोस्त साथ था। युवक ने दोस्त को कोई सामान लेने के बहाने बाहर भेज दिया और खुद युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस बीच जब उसका दोस्त सामान लेकर आया तो उसके लिए कमरे का दरवाजा खोलने के दौरान मौका पाकर युवती बाहर निकल भागी और शोर कर ग्रामीणों को जुटा लिया।
वह बाहर आकर अपने साथ आई दूसरी युवतियों से मिली, तो उसको थोड़ी हिम्मत बंधी। इसके बाद युवतियों ने वहीं से पुलिस को फाेन कर इस मामले की शिकायत की। बताया जा रहा है कि युवक का आचरण बहुत ठीक नहीं था। वह नशे का आदि था और संभवत: इसी कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी।
पुलिस जब उसके घर पहुंची, तो कमरे में ही उसने उल्टी और शौच कर दिया था। इसके बाद पुलिस उसे लेकर तत्काल राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई।
इलाज के दौरान युवक की मौत
डॉक्टर सुनील कुमार का कहना है कि युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। गुरुवार को इस मामले की जांच के लिए सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा और एसडीपीओ गोरख राम गांव में पहुंचे।