WI vs IND: स्पेन में वेस्टइंडीज से टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला, जानिए कब और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
नई दिल्ली, पहले टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद रोहित की पलटन पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज से दूसरे टेस्ट में भिड़ेगी। भारतीय टीम की निगाहें सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने पर होगी। वहीं, कैरेबियाई टीम डोमिनिका में मिली करारी हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
टॉप क्लास फॉर्म में रोहित की पलटन
भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर शानदार फॉर्म में है। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी, तो टेस्ट डेब्यू में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 171 रन की यादगार पारी निकली थी। वहीं, विराट कोहली ने भी 76 रन का योगदान दिया था।
हालांकि, शुभमन गिल से भी टीम इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, जो पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे। वहीं, गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की जोड़ी कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुई है।
वेस्टइंडीज को खोजना होगा अश्विन का तोड़
वेस्टइंडीज की टीम को अगर पोर्ट ऑफ स्पेन में सीरीज बचानी है, तो टीम को रविचंद्रन अश्विन का तोड़ खोजना होगा। पहले टेस्ट में कैरेबियाई बल्लेबाज अश्विन की धुन पर नाचते हुए नजर आए थे और स्पिन ना खेल पाने की कमजोरी खुलकर सामने आई थी। ऐसे में टीम दूसरे मैच में अपने बैटर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
कब और कहां खेला जाएगा पहला टेस्ट?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 जुलाई के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं, टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा।
भारत-वेस्टइंडीज (WI vs IND) के दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकेंगे?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए आपको डीटीएच की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप डीडी स्पोर्ट्स पर इस मैच का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे।
भारत-वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड़ ऐप पर देख सकेंगे। निराश मत हो जाइए, इस मैच का फ्री में लुत्फ आप जियो सिनेमा पर उठा सकेंगे।