बारिश के मौसम में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन पांच जगहों की करें सैर…
भारत में मॉनसून आ चुका है. यह समय यात्रा के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। इस मौसम का पूरे साल इंतजार किया जाता है। हर कोई घूमने का प्लान बनाता है. अगर आप भी हरी-भरी वादियां, खूबसूरत वादियां और खूबसूरत नजारे देखना चाहते हैं तो बारिश के मौसम में अपना बैग पैक कर लें। देश में 5 ऐसी जगहें हैं, जो मानसून में घूमने के लिए परफेक्ट हैं।
मुन्नार, केरल
केरल का मुन्नार अपने हरे-भरे चाय बागानों और धुंध भरी पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। बारिश के मौसम में यहां की हरी-भरी वादियां एक अलग ही खूबसूरती बिखेरती हैं। यहां पार्टनर के साथ आना सबसे खास माना जाता है। रिमझिम बारिश और अद्भुत माहौल के बीच आप इस जगह को देख सकते हैं।
उदयपुर, राजस्थान
‘झीलों का शहर’ उदयपुर बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाता है। पिछोला झील पर बारिश की बूंदों को देखना या साथी के साथ भोजन का आनंद लेना सबसे अच्छा माना जाता है। यहां के राजसी महल और शाही ठाठ-बाट मानसून में आपकी यात्रा को और भी बेहतर बना देंगे।
कूर्ग, कर्नाटक
बारिश के मौसम में ‘भारत का स्कॉटलैंड’ कूर्ग की खूबसूरती देखने लायक होती है। यहां आकर ऐसा लगता है जैसे आप स्वर्ग में आ गए हों। यहां के कॉफी बागान, झरने और होमस्टे इतने आकर्षक हैं कि अपने पार्टनर के साथ यहां आना एक दिन बन जाता है।
शिलांग, मेघालय
बारिश से भीगी पहाड़ियां और पार्टनर या दोस्तों का साथ शिलांग की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। यहां पार्टनर के साथ सड़कों पर घूमना बेहद आकर्षक लगता है। यहां का नजारा इतना शानदार है कि मन यहीं बस जाने को कहता है।
महाबलेश्वर, महाराष्ट्र
महाबलेश्वर भी मानसून में घूमने के लिए परफेक्ट है। यहां की धुंध भरी पहाड़ियां पूरे नजारे को रोमांटिक बना देती हैं। यहां बारिश में आकर आप जीवन भर की यादें बना सकते हैं।