महाराष्ट्र: ठाणे में तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की जीप से जोरदार भिड़ंत, 6 लोगों की हुई मौत
ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की एक जीप से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने इसकी जानकारी मंगलवार को दी। पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था और उसी दौरान उसकी जीप से जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद वाहन करीब 100 मीटर तक घिसटता गया और फिर पलट गया।
चार लोगों की मौके पर मौत
पडघा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि यह दुर्घटना भिवंडी तालुका के पडघा इलाके में खडोली मोड़ पर भारी बारिश के बीच आज सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और जीप चालक समेत आठ अन्य घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को भिवंडी के आईजीएम अस्पताल और कलवा के एक नागरिक को अस्पताल में पहुंचाया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चिन्मय शिंदे (15), रिया परदेशी, चैताली पिंपले (27), संतोष अनंत जाधव (50), वसंत धर्म जाधव (50) और प्रज्वल फिरके के रूप में की गई है।