रियलमी कल अपना नया स्मार्टफोन Realme C53 करेगा लॉन्च, जानें खासियत…
नई दिल्ली, एक नया स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत महसूस हो रही है और बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो ये खबर आपके दिन बना सकती है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Realme C53 लॉन्च करने जा रही है। रियलमी का नया स्मार्टफोन कल लॉन्च हो रहा है। फोन की लॉन्चिंग और डिवाइस की खूबियों को लेकर जानकारी दे रहे हैं-
कैसा दिखता है Realme C53 स्मार्टफोन
दरअसल, रियलमी इस नए स्मार्टफोन को लेकर लंबे समय से टीजर जारी कर रही है। फोन का फर्स्ट लुक टीजर के साथ रिवील हो चुका है। Realme C53 स्मार्टफोन का डिजाइन Realme 9i जैसा दिखता है।
19 जुलाई यानी कल स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा रहा है। फोन की खरीदारी कल शाम 6-8बजे के बीच अर्ली बर्ड सेल में की जा सकती है।
कौन-सी खूबियों से लैस है Realme C53 स्मार्टफोन
यूजर्स के लाया जा रहा नया स्मार्टफोन एक बड़ी बैटरी वाला डिवाइस होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी दी जा रही है। बता दें, अपने इन नए स्मार्टफोन के साथ रियलमी एक एंड्रॉइड टैबलेट Realme Pad 2 को भी लॉन्च करेगी।
रियलमी का ये नया स्मार्टफोन एक स्लिम डिजाइन के साथ आने वाला डिवाइस होगा। स्मार्टफोन के एक टीजर में जानकारी दी है कि फोन 7.99mm की थिकनेस के एक स्लिम मास्टरपीस होगा।
इमोजी से जुड़े फीचर को किया जा सकता है पेश
रियलमी ने नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले ही कुछ नए टीजर जारी किए हैं। नए टीजर में रियलमी में इमोजी के साथ Realme C53 को शोकेस किया है।
ऐसे में माना जा सकता है कि कंपनी इमोजी को लेकर भी किसी खास फीचर को पेश कर सकती है।