MP में भीषण हादसा, कार और बाइक की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के दतिया में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कार और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार को तीन लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना रात के करीब 9 बजे हुई। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार रात करीब नौ बजे थरेट थाना क्षेत्र के पिपरौआ गांव के पास हुई। थरेट थाने के प्रभारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद चालक कार के साथ मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल मोटरसाइकिल सवार लोगों को इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।