Andre Russell के विकेट की खुशी में कीरोन पोलार्ड ने मनाया अनोखा जश्न, देंखे वीडियो…
नई दिल्ली, मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क ने धमाकेदार आगाज किया है। अब तक खेले दोनों ही मैचों में एमआई के हाथ जीत लगी है। लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में टीम ने 105 रन से जीत का स्वाद चखा। इस मैच में अपनी कप्तानी और गेंदबाजी से तो कीरोन पोलार्ड ने रंग जमाया ही, इसके साथ ही बीच मैदान पर उनके अनोखे जश्न का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
पोलार्ड का अनोखा सेलिब्रेशन
दरअसल, नाइट राइडर्स की पारी के 10वें ओवर में पोलार्ड की गेंद आंद्रे रसेल के बल्ले का भारी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में गई और सभी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। हालांकि, ऑन फील्ड अंपायर ने बल्लेबाज के हक में फैसला सुनाया। इसके बाद पोलार्ड ने रिव्यू का इस्तेमाल किया और रिप्ले में रसेल का बल्ला गेंद को चूमता हुआ दिखाई दिया।
थर्ड अंपायर के आउट देने के फैसले के साथ ही पोलार्ड ने बीच मैदान पर दौड़ लगा दी। वहीं, टीम के विकेटकीपर निकोलस पूरन अपने ग्लव्स को फेंकते हुए पोलार्ड के पीछे भागते हुए दिखाई दिए। आखिर में पोलार्ड एक जगह पर रुके और उन्होंने योगा करने वाला पोज दिया।
50 रन पर ढेर हुई नाइट राइडर्स
एमआई न्यूयॉर्क से मिले 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, तो उन्मुक्त चंद ने टीम की तरफ से सर्वाधिक 26 रन बनाए। आंद्रे रसेल सिर्फ 2 रन बनाकर पोलार्ड का शिकार बने, तो कप्तान सुनील नरेन के खाते में भी मात्र 2 रन आए। रिलो रोसौव भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम महज 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
एमआई के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
एमआई न्यूयॉर्क के गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया। ट्रेंट बोल्ट ने अपने 2.5 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके, तो कगिसो रबाडा ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी गेंद से जलवा बिखेरा और 2 ओवर के स्पेल में 9 रन देते हुए रसेल और उन्मुक्त चंद को चलता किया।