‘मैं अटल हूं’ का शूट हुआ खत्म, शूटिंग सेट से पंकज त्रिपाठी का वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) के लिए फैन्स एक्साइटिड हैं। जब से फिल्म का ऐलान हुआ है, तभी से फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह है। ऐसे में अब फिल्म का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का आखिरी शॉट देते दिख रहे हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे।

क्या है पंकज का कैप्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कैप्शन में लिखा, “यह ‘अटल’ सफर हमेशा के लिए यादगार रहेगा! ‘श्री अटल बिहारी वाजपेयी’ जी जैसे महानुभाव व्यक्तित्व के पहलू को बड़े पर्दे पर साकार करने के लिए खुदको भाग्यशाली समझता हूं।” आज फिल्म का मुंबई में आखिरी शेड्यूल खत्म हुआ है। बता दें कि फिल्म का शूट मुंबई, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ के अलग-अलग स्थानों पर 45 दिनों तक चला है।

योगी से की थी मुलाकात

वहीं लखनऊ शूटिंग शेड्यूल के दौरान, फिल्म के निर्माताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की और फिल्म पर विस्तार से चर्चा की थी। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज प्रोडक्शन, ‘मैं अटल हूं’ को विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा बनाया गया है। गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker