गोरखपुर से अपहरण कर नाबालिग को पहुंचाया फरीदाबाद, खुद यहीं रहा था आरोपी
गोरखपुर के कैंट इलाके के एक युवक ने डेढ़ माह पहले एक किशोरी को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया। किशोरी को पहले सहजनवा फिर दिल्ली के फरीदाबाद में परिचित के घर रखवा दिया और खुद गोरखपुर में ही रहा था। अपने एक दोस्त के माध्यम से वह पैसे व जरूरी सामान भिजवाता रहता था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवक आयुष राजभर व सहयोग करने वाले उसके दोस्त विकास को दबोच लिया।
कूड़ाघाट निवासी एक व्यक्ति ने 20 मई को अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण का मुकदमा कैन्ट थाने में दर्ज कराया था। आरोप था कि आयुष उनकी बेटी का पहले भी अपहरण कर चुका है और जेल भी जा चुका है। पिता ने बताया की दुबारा फिर उसने बेटी का अपहरण किया है। पुलिस आयुष को थाने लाई। पूछताछ की तो वह गुमराह करता रहा। बाद में जब पुलिस ने कड़ाई की तो वह टूट गया। उसने बताया कि किशोरी इस वक्त फरीदाबाद में है।
वह अपने दिल्ली में रहने वाले दोस्त के माध्यम से उसे पैसे व जरूरी सामग्री भिजवाता है। उसने बताया किशोरी को पहले सहजनवा में एक अपनी महिला मित्र के घर रखवाया था। जांच तेज होने पर फरीदाबाद में विकास के जरिये उसके एक मित्र दम्पति के किराए के मकान में रखवा दिया। आयुष की निशानदेही पर पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। साथ ही आयुष व उसके दोस्त विकास को भी दबोच लिया।