नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल की पत्नी का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की पत्नी सीता दहल का आज निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमारी थीं। आज दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। आपको बता दें कि बुधवार सुबह 7:30 बजे उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें नॉर्विक हॉस्पिटल ले जाया गया।
अस्पताल के अनुसार, वह प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी, पार्किंसनिज़्म, डायबिटीज मेलिटस-III और हाइपरटेंशन की मरीज थीं। पीईजी फीडिंग और इनवेलिंग कैथेटर के साथ ऑक्सीजन की कमी होने के कारण सुबह 8 बजे कार्डियक अरेस्ट हो गया। अस्पताल ने कहा कि सुबह 08:33 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।