गंगोत्री हाईवे पर गाड़ी पर मलबा गिरने से 4 यात्रियों की मौत, इतने घायल
उत्तराखंड में भारी बारिश से आसमान से आफत बरस रही है। गंगोत्री हाईवे में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। भारी बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप 3 यात्री वाहनों पर मलबा गिरा है। तीर्थ यात्रियों की गाड़ी पर मलबा गिरने से चार यात्रियों की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि सात यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के यात्री बताए जा रहे हैं, जो उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर आए थे।
घायालों को 108 के माध्यम से जिला अस्पतासल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। मौके पर प्रशासन की ओर से एसडीएम भटवाड़ी, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित एसडीआरफ, एनडीआरएफ व पुलिस टीम मौजूद है।