सीएम पुष्कर सिंह धामी का भारी बारिश में एक्शन मोड, अधिकारियों को दिए यह सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आई.एस.बी.टी देहरादून में सड़क पर जल भराव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि जल भराव के कारणों की जाँच की जाय एवं जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाये जाते हैं, उन पर सख्त कारवाई की जाए।  

ड्रेनेज की समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। मुख्यमंत्री ने इसके बाद चन्द्रबनी देहरादून का स्थलीय निरीक्षण किया। चन्द्रबनी में एक कॉलोनी में जंगल से पानी आने की वजह से जल भराव की स्थिति आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर सुरक्षा दीवार का काम पूरा न होने के कारण यह समस्या आ रही है।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। यदि लोगों को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पडेंगी, तो इसकी समुचित व्यवस्था की जाय। निरीक्षण के दौरान आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका एवं जिला  प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

विदित हो कि  प्रदेश में भारी बारिश के बीच आपदा प्रबंधन के इंतजाम देखने को सीएम पुष्कर धामी ने रात सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। रात साढ़े नौ बजे पहुंचे सीएम ने अपडेट लिया।
यूएसडीएमए के संयुक्त सीईओ मोहम्मद ओबेदुल्लाह अंसारी ने सीएम को विस्तार से जानकारी दी। सीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग में तैनात कार्मिकों को भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

सभी अधिकारी 24 घंटे एक्टिव मोड पर रहें। आपदा काल के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आईएचएम का कार्यक्रम छोड़कर कंट्रोल रूम आए सीएम सोमवार की शाम सीएम धामी आईएचएम नींबूवाला में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिवार सहित शामिल हुए थे। नदियों का जल स्तर बढ़ने और बारिश से नुकसान की सूचनाएं मिलने पर कार्यक्रम छोड़कर सचिवालय में आ गए। बाद में कंट्रोल रूम में मीडिया से बातचीत की।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker