बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के इस सवाल पर भड़के अजिंक्य रहाणे, जानिए…
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अजिंक्य रहाणे ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों को काफी आजादी देते हैं और उनमें एक महान कप्तान के सारे गुण हैं. अजिंक्य रहाणे ने 18 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की जब उन्हें पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की टीम में चुना गया. भारत के लिए 83 टेस्ट खेल चुके अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. अजिंक्य रहाणे ने सोमवार को कहा, ‘मैं यह भूमिका पहले भी निभा चुका हूं और करीब चार पांच साल उपकप्तान रहा हूं. टीम में वापसी करके और फिर उपकप्तान बनकर काफी खुश हूं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल पहला मैच था जो मैने रोहित की कप्तानी में खेला. रोहित सभी खिलाड़ियों को आजादी देते हैं और उसमें अच्छे कप्तान के सारे गुण हैं.’
बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुरी तरह भड़के बर्फ से भी ठंडे रहाणे
35 साल की उम्र में भारतीय टीम में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़कते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह अभी भी युवा हैं और उनके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है. अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘इस उम्र में का क्या मतलब. मैं अभी भी युवा हूं यार. मेरे भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी है. मैने आईपीएल और घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की है. मैने अपनी बल्लेबाजी के कुछ पहलुओं पर काफी मेहनत की है. इस समय मैं अपने खेल का पूरा मजा ले रहा हूं. भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. मेरे लिए हर मैच अहम है.’
पत्रकार की इस बात पर लग गई मिर्ची
अजिंक्य रहाणे ने कहा , ‘आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुझे आजादी दी. एक खिलाड़ी के रूप में जो भूमिका मिलती है , आप उसे निभाना चाहते हैं. इससे पहले मेरी भूमिका पारी के सूत्रधार की थी, लेकिन सीएसके ने मुझे स्वाभाविक खेल दिखाने की आजादी दी.’ रहाणे ने आईपीएल में 172.49 की औसत से 326 रन बनाए थे. अजिंक्य रहाणे ने कहा,‘मैं कुदरती स्ट्रोक्स खेलने वाला बल्लेबाज हूं. बस मेरी भूमिका बदल गई है. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.’
भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली है, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. रहाणे ने कहा कि यह दूसरों के लिए अपना दावा पुख्ता करने का सुनहरा मौका है. उन्होंने कहा,‘पुजारा की जगह खेलने वाले के लिए यह सुनहरा मौका है. मुझे नहीं पता कि तीसरे नंबर पर कौन उतरेगा लेकिन जो भी खेलेगा, वह अच्छा प्रदर्शन करेगा. इसी तरह शमी की जगह खेलने वाले तेज गेंदबाज के लिए भी यह अच्छा मौका है.’ युवा यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. वह काफी प्रतिभाशाली है और मुंबई के लिए घरेलू सत्र के अलावा आईपीएल में शानदार खेला है. उसने दलीप ट्रॉफी में पिछले साल उम्दा प्रदर्शन किया. मैं उससे यही कहूंगा कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाता रहे.’