डॉलर के मुकाबले रुपये में जबरदस्त तेजी, शुरुआती कारोबार में ही इतने पैसे की बढ़त
नई दिल्ली, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार के शुरुआती कारोबार में मजबूती देखी गई है। रुपये में तेजी की वजह भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान और विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय शेयर बाजार में लगातार किया जा रहा निवेश है।
फॉरेक्स ट्रेडर्स की ओर से कहा गया कि कच्चे तेल की कीमत में आए उछाल के कारण डॉलर के मुकाबले रुपये में आया उछाल सीमित बना हुआ है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में कैसा है कारोबार?
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.42 पर खुला था, इसके तुरंत बाद यह 82.38 के स्तर को छू गया। इस तरह डॉलर के मुकाबले रुपये में 21 पैसे की गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.59 पर बंद हुआ था।
डॉलर पर दबाव की एक बड़ी वजह भारत में लगातार एफआईआई की ओर से निवेश करना है। हालांकि, अभी भी कच्चे तेल मे आ रही तेजी रुपये के लिए एक चिंता का विषय है।
इस हफ्ते भारत में महंगाई का डेटा जारी होना है। वहीं, अमेरिका मे ये 12 जुलाई को आएगा। अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दर बढ़ाने का डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य पर असर दिख सकता है।
डॉलर इंडेक्स में गिरावट
अमेरिकी मुद्रा की मजूबती बताने वाला डॉलर इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ 101.81 पर कार्य कर रहा है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.81 डॉलर प्रति बैरल पर है।
भारतीय बाजार में तेजी
सेंसेक्स 342.26 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 65,686.43 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 96 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 19,451.90 अंक पर है। एफआईआई की ओर से भारतीय शेयर बाजारों में 588.48 करोड़ की खरीदारी की गई थी।