BCCI ने किया बड़ा ऐलान, T20 फॉर्मेट के लिए भारतीय क्रिकेट में किया अहम बदलाव, जानिए…
मुंबई में 7 जुलाई को हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक (Apex Council Meeting) के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कई अहम फैसले लिए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 फॉर्मेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ओवर में दो बाउंसर करने की अनुमति दे दी है. बीसीसीआई ने शनिवार को यह घोषणा की.
टी20 फॉर्मेट के लिए BCCI ने किया बड़ा ऐलान
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब गेंदबाज एक ओवर में 2 बाउंसर फेंक सकेंगे. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए बीसीसीआई ने आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रति ओवर में दो बाउंसर की अनुमति देने का फैसला किया है.’ अभी तक कोई भी गेंदबाज प्रति ओवर एक बाउंसर ही कर सकता था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से शुरू होगी जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग की तरह इंपैक्ट प्लेयर का नियम भी लागू होगा.
वर्ल्ड कप 2023 से पहले स्टेडियम होंगे अपग्रेड
बोर्ड ने इसके साथ ही देशभर के स्टेडियमों का अपग्रेड करने का भी फैसला किया है क्योंकि उनमें आम सुविधाओं की कमी है. बयान के अनुसार पहले उन 10 स्टेडियमों को अपग्रेड किया जाएगा जिनमें वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं. इसके बाद बाकी स्टेडियमों को अपग्रेड किया जाएगा. बीसीसीआई ने कहा, ‘पहले चरण में उन मैच स्थलों को अपग्रेड किया जाएगा जिनमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच खेले जाएंगे. यह कार्य वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा. दूसरे चरण में अन्य स्टेडियमों को अपग्रेड किया जाएगा।’’
इन स्टेडियमों में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मैच
वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इसी साल पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के मैच दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.